हैदराबाद : तेलंगाना में रविवार को दो नए जिलों के अस्तित्व में आने के बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
दो नए जिलों -मुलुगू और नारायणपेट- के निर्माण के संबंध में राजस्व विभाग ने अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।
जहां मुलुगू को जयशंकर भुपलपल्ली जिले से काट कर बनाया गया है, वहीं नारायणपेट को महबूबनगर जिले को काटकर बनाया गया है।
दोनों नए जिलों के प्रभारी जिला कलक्टरों ने रविवार को कलेक्टर कार्यालयों के उद्घाटन किए। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
दो जून, 2014 को तेलंगाना के भारत के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के समय इसमें 10 जिले थे। इसे आंध्र प्रदेश से काटकर बनाया गया था।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि छोटे जिलों से बेहतर प्रशासन चलाने में मदद मिलती है, क्योंकि इससे वहां विकास और लोक कल्याण की योजनाएं बेहतर तरीके से लागू हो सकती हैं।