अगरतला : देश की पूर्वी सीमा, पड़ोसियों के साथ संबंध, सुरक्षा व दूसरे पहलुओं के संदर्भ बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। एक शीर्ष बीएसएफ अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।
यह टिप्पणी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के त्रिपुरा फ्रंटियर के कार्यवाहक महानिरीक्षक (आईजी) अशोक कुमार यादव ने की।
यादव ने यह टिप्पणी एडवेंचर विजिट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन ऑफ बीएसएफ टू बांग्लादेश को हरी झंडी दिखाने के बाद की।
यह एक पहल है जिसमें बीएसएफ परिवारों के 24 स्कूली बच्चों को रविवार को बांग्लादेश भेजा गया। यह बीएसएफ व बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच विश्वास निर्माण के उपायों का हिस्सा है।
अगरतला-अखौरा (बांग्लादेश) अंतर्राष्ट्रीय एकीकृत जांच चौकी पर मीडिया से उन्होंने कहा, भारत व बांग्लादेश के संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं और बीते कुछ सालो में दोनों पड़ोसियों के सुरक्षा गार्डो के बीच व्यवहार सहित संबंधों में सुधार हो रहा है।
यादव ने कहा, पांच दिन की यात्रा के दौरान बच्चे सिलहट जिले के जाफलोंग के पठारी क्षेत्र में भ्रमण व पर्वतारोहण करेंगे। उन्हें रतारगुल वन क्षेत्र में मैंग्रोव को देखने का भी अवसर मिलेगा। सिलहट से बच्चे ढाका जाएंगे, जहां वे विभिन्न स्मारकों व ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करेंगे।