इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में रक्तरंजित आत्मघाती बम धमाके के बाद भारत ने अभी तक उसे सबसे तरजीही राष्ट्र का दर्जा (एमएफएन) वापस लेने के बारे में सूचित नहीं किया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाउद ने कहा, हम भारत की ओर से एमएफएन का दर्जा वापस लेने के बारे में पता कर रहे हैं। हम इस मसले पर भारत से बात करेंगे।
द नेशन ने उनके उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा, पाकिस्तान इस मसले को विश्व व्यापार संगठन समेत विभिन्न मंचों पर उठाएगा।
भारत ने गुरुवार के आतंकी हमले के एक दिन बाद घोषणा करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को 1996 में दिए एमएफएन का दर्जा वापस ले रहा है।
एमएफएन का दर्जा वापस लेने के बाद नई दिल्ली ने पाकिस्तान से आयातित सभी वस्तुओं पर 200 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है।