नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की सोमवार को निंदा की।उन्होंने ट्वीट किया, केरल के कासरगोड में हमारे युवा कांग्रेस परिवार के दो सदस्यों की नृशंस हत्या हैरान कर देने वाली है। इन दोनों युवकों के परिवारों के साथ कांग्रेस एकजुटता के साथ खड़ी है और मैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंग जब तक कि हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं ला दिया जाता।
कार्यकर्ताओं कृपेश (19) और जोशी (24) पर मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने हमला किया। जहां कृपेश की कासरगोड की जिला अस्पताल में मौत हो गई, वहीं जोशी ने कर्नाटक के मैंगलुरु में अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
कांग्रेस की कारसगोड इकाई ने हत्या के विरोध में जिले में सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक बंद का आह्वान किया है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने हत्या में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आरोप लगाया है, वहीं वामपंथी पार्टी ने इससे इनकार किया है।