शिमला : हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्से सोमवार को तेज शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में और ज्यादा बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है।
शिमला में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि इसके पड़ोसी पर्यटन स्थल कुफरी में 4 सेंटीमीटर की बर्फबारी हुई और रात का तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
पर्यटन स्थल नारकंडा में अच्छी बर्फबारी हुई। जबकि सोलन जिले के कसौली और चैल में बारिश हुई। किन्नौर जिले के कल्पा में सात सेंटीमीटर की बर्फबारी हुई जबकि कुल्लू जिले के मनाली में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि, चंबा के डलहौजी में हल्की बर्फबारी हुई।
मनाली-लेह राजमार्ग पर स्थित रोहतांग र्दे और बड़ालाचा दर्रे पर भारी बर्फबारी हुई। कल्पा का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि मनाली में यह 0.8 डिग्री और धर्मशाला में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया और इसके साथ ही यह राज्य का सबसे सर्द जगह रहा।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों के पूरे जनजातीय क्षेत्र में पिछले दिनों भारी बर्फबारी हुई।
मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों पहाड़ियों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के पूवार्नुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ 21 फरवरी तक क्षेत्र में सक्रिय रहेगा।