न्यूयॉर्क : न्यू एम्सटर्डम के दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि इस मेडिकल ड्रामा शो का हिस्सा बनने से उनकी सीमाओं को विस्तार मिला है।
अनुपम ने रविवार को ट्विटर पर प्रशंसकों से संवाद कर उनके सवालों के जवाब दिए, जहां उनसे एक यूजर ने शो में डॉक्टर कपूर का किरदार निभाने के फायदे के बारे में पूछा।
अनुपन ने ट्वीट किया, न्यू एम्सटर्डम का हिस्सा बनने से मेरी सीमाओं को विस्तार मिला है..एक अभिनेता के तौर पर भी और एक व्यक्ति के तौर पर भी। शो में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना भी शानदार बात है, जो प्रेम, करुणा और विविधता से संबंधित है।
जब एक अन्य प्रशंसक ने उनसे पूछा कि वह और उनकी अभिनेत्री-राजनेता पत्नी किरण खेर को पर्दे पर कब साथ देखने को मिलेगा तो उन्होंने उसे शांत रहने के लिए कहा।
शिमला में जन्मे अनुपम एक कश्मीरी पंडित हैं। एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि अगर कश्मीरी हिंदूओं पर वह फिल्म नहीं बानएंगे तो फिर कौन बनाएगा? इस पर उन्होंने कहा, कभी-कभी आवाज उठाना फिल्म बनाने से ज्यादा जरूरी होता है।