श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया, जो कि जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
इस आत्मघाती हमले में 49 जवान शहीद हुए थे। यह हमला 14 फरवरी को हुआ था।
जेईएम कमांडर कामरान पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले के घटनास्थल से बमुश्किल 10 किलोमीटर दूर एक मुठभेड़ में मारा गया।
सूत्रों ने कहा कि मार गिराए गए दूसरे आतंकी की पहचान बिलाल अहमद नाइक उर्फ राशिद भाई के रूप में हुई है, जो कि एक कश्मीरी आतंकी है।
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में एक मेजर और तीन जवान शहीद हुए हैं जबकि एक नागरिक मारा गया है।
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली थी। जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था।