नई दिल्ली : गायिकाओं रेखा भारद्वाज और हर्षदीप कौर ने अगले महीने लाहौर में होने वाले शान-ए-पाकिस्तान 2019 कार्यक्रम से नाम वापस ले लिए हैं। उन्होंने गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर ऐसा किया है। हमले में 49 जवान शहीद हुए हैं।
गेंदा फूल और कबीरा जैसे गानों के लिए जाने जानी वालीं रेखा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़ा आकर्षण थीं, जहां भारतीय और पाकिस्तानी कलाकार संगीत सम्मेलन और पुरस्कार समारोह के लिए 21 और 22 मार्च को मंच साझा करते।
रेखा ने आईएएनएस को बताया, पुलवामा हमले के फौरन बाद मैंने हमारा शो रद्द कर दिया। वह अपनी टीम के साथ लाहौर जाने वाली थीं।
वहीं, हीर और दिलबरो जैसे गानों की गायिका हर्षदीप ने आईएएनएस से पुष्टि की कि वह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर नहीं जा रही हैं। हालांकि, शो फिर भी संचालित होगा। पाकिस्तान के जावेद बशीर इसमें संगीत प्रोड्यूसर और निर्देशक होंगे।
कार्यक्रम के आधिकारिक पीआर पार्टनर्स अदन रेहान पीआर एंड मैनैजमेंट सॉल्यूशंस के रेहान बाबर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस स्थिति में कार्यक्रम करेंगे तो उन्होंने आईएएनएस को लाहौर से बताया, रेखाजी और हर्षदीप कौर के संबंध में हमारे पास कोई खबर नहीं आई है।
बाबर ने कहा कि शान-ए-पाकिस्तान फैशन, संगीत, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है और इन मंचों पर भारत और पाकिस्तान को साथ लाता है। बॉलीवड फिल्म टोटल धमाल भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।