कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनका फोन केंद्रीय एजेंसियों द्वारा टेप किया जा रहा है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर फोन टेप करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, सरकार को खुफिया एजेंसियों से 8 फरवरी को चुनाव से पूर्व इस तरह के हमलों के होने के इनपुट मिले थे। कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। 78 वाहनों के काफिले को क्यों इजाजत दी गई?…साथ ही, मेरे पास खुफिया सूचना है कि मेरा फोन हमेशा से टेप किया जाता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं।
ममता ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) सहित कई हिंदुत्ववादी संगठनों पर पुलवामा हमले के मद्देनजर , उनके राज्य सहित देश में लोगों में विभाजन की साजिश रचने का आरोप लगाया।
ममता ने कहा कि हुगली के श्रीरामपुर में इन तत्वों ने एक सामुदायिक समारोह में हस्तक्षेप किया। आरएसएस कार्यकर्ता बाहर के हैं, वे बंगाल के नहीं हैं। वे हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों व ईसाईयों के बीच दंगे जैसे हालात पैदा कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि यह सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की एक चाल है। ममता ने कहा, यह सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की एक योजना है। कोई भी इस जाल में नहीं फंसेगा। मैंने यह भी सुना है कि आरएसएस लोगों को बुर्का पहने व उन्हें बच्चे उठाने वाली जैसा पेश करने के लिए बाध्य कर रहा है।
ममता ने कहा, अफवाहें फैलाई जा रही हैं, इस तरह की घटनाएं कोलकाता में भी हुई हैं। यह आरएसएस, भाजपा व विहिप द्वारा किया जा रहा है, वे सिर्फ हिंसा फैलाते हैं।