ब्रिस्बेन : आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि भारतीय टीम अपने घर में इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और आस्ट्रेलिया को भारत को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना है, तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।
आस्ट्रेलिया को अगले सप्ताह भारत का दौरा करना है। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने फिंच के हवाले से लिखा है, वनडे क्रिकेट में वह अपने घर में मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ टीम है। इसलिए आपको उनके सामने पूरे आत्मविश्वास और सही रणनीति के साथ उतरना होता है।
भारत ने बीते महीने ही आस्ट्रेलिया का दौरा समाप्त किया था जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया को भारत के हाथों मात खानी पड़ी थी। भारत ने आस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी और 71 साल में पहली बार आस्ट्रेलियाई जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत इतिहास रचा था।
भारत दौरे पर आस्ट्रेलिया पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी। इसी साल 30 मई से इंग्लैंड में वनडे विश्व कप शुरू हो रहा है। इस विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज होगी।