इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अगर भारत कार्रवाई करने योग्य जानकारी उपलब्ध कराएगा तो उनकी सरकार जम्मू एवं कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए खान ने यह भी कहा कि अगर भारत 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर सैन्य हमला करेगा तो, पाकिस्तान के पास इसका जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।