शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिसका आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, शिमला और इसके आसपास के इलाकों में सुबह (मंगलवार) से बर्फबारी हो रही है।
अधिकारी ने कहा, शिमला के पास कुफरी और नरकंडा जैसे स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटक स्थल अधिक सुरम्य हो गए हैं।
अधिकारी ने कहा, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है।
बर्फबारी की खबर फैलते ही पर्यटकों ने शिमला की ओर रुख करना शुरू कर दिया।
दिल्ली की एक पर्यटक निकिता खुल्लर ने कहा, बर्फबारी देखकर बहुत खुशी हो रही है।
शिमला का तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जहां बर्फबारी 7 सेंटीमीटर दर्ज की गई, जबकि कुफरी, मशोबरा और नरकंडा में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में एक दिन के लिए बर्फीला परिदृश्य रहेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल बेल्ट जुब्बल के कुछ इलाकों और खरापाथर के क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई।
मनाली का तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि धर्मशाला का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां 40.4 मिलीमीटर बारिश हुई।
चंबा जिले के डलहौजी में 25 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
कांगड़ा घाटी की धौलाधार पर्वतमाला में ताजी बर्फबारी हुई।
यहां से लगभग 250 किलोमीटर दूर कल्पा में रात का तापमान शून्य से 3.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं लाहौल और स्पीति जिले के केलॉन्ग का तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जैसे शहरों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई।
मौसम विभाग ने गुरुवार तक राज्य में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।