बेंगलुरू : बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस के पास मंगलवार को दो सूर्य किरण विमानों की अभ्यास के दौरान भिड़ंत हो गई जिससे भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक पायलट की मौत हो गई।
दोनों विमान एयर शो एयरो इंडिया 2019 के लिए अभ्यास कर रहे थे जो बुधवार से शुरू होने वाला है।
आईएएफ ने एक बयान में कहा, हवाई शो के लिए अभ्यास के दौरान सूर्य किरण एरोबेटिक डिस्प्ले टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट पूर्वान्ह 11.50 बजे येलाहांका एयरबेस टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान विमान से दो पायलटों को निकालकर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तीसरे पायलट ने दम तोड़ दिया।
बयान के अनुसार, दुर्घटनास्थल के पास जान-माल के नुकसान का पता लगाया जा रहा है। कोर्ट आफ इन्कवायरी हादसे के कारणों की जांच करेगी। दुर्घटना एक आवासीय क्षेत्र के करीब बने एयर बेस के बाहरी इलाके में हुई है।
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और दमकल व आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख एम.एन. रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, दुर्भाग्यवश आईएएफ के एक पायलट ने अपनी जिंदगी खो दी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने कहा, किसी भी नागरिक को कोई चोट नहीं आई है। इसरो कॉलोनी में किसी भी घर को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दमकल ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है।