नई दिल्ली : विभिन्न पत्रकार संगठनों ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से पुलवामा हमले के संबंध में कुछ पत्रकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की शिकायत कर ट्रोल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
इंडियन वूमेंस प्रेस कॉर्प्स (आईडब्ल्यूपीसी), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) और प्रेस एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से लिखे पत्र के अनुसार, हम आपके संज्ञान में यह लाना चाहते हैं कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नीचतापूर्ण हमले के बाद कश्मीरी छात्रों और अन्य लोगों के उत्पीड़न से संबंधित बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर विभिन्न मीडिया कर्मियों पर भयावह हमले किए जा रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि ना सिर्फ कुछ मीडियाकर्मियों की निजी जानकारियां सार्वजनिक कर दी गई हैं, बल्कि कई मीडिया कर्मियों को धमकी भरे पत्र आ रहे हैं जिनमें यौन हिंसा और अन्य प्रकार की धमकियां शामिल हैं।
पत्र के अनुसार, सरकारी एजेंसियां जहां फर्जी खबरों को फैलाने वाले और संभावित भड़काऊ मैसेज फैलानों वालों पर सही तरीके से लगाम लगा रही हैं, वहीं हम आपकी अगुआई वाली केंद्रीय गृह मंत्रालय से उसी तत्परता से ऐसे लोगों को पहचानने और उन पर मामला दर्ज करने का आग्रह करते हैं जिन्होंने मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को अपने घृणास्पद मैसेज से निशाना बनाया है।
इसमें लिखा गया है, इस तरह के मैसेज घृणा को बढ़ावा देकर घृणा अपराध की वजह बन सकते हैं। कृपया इस मामले का तत्काल संज्ञान लें।