नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। उनका महंगाई भत्ता अब 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है । नई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर में 48 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया है। इस फैसले से सरकारी खजाने पर लगभग 9167 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।