नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगवानी करने के कदम पर सवाल उठाया है, जिसने पाकिस्तान के आतंक-विरोधी प्रयासों की सराहना की है।
कांग्रेस ने इसके साथ ही पूछा कि क्या इसी तरीके से आप (मोदी) कश्मीर में आत्मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को याद करते हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह भी पूछा कि क्या आप(मोदी) सऊदी अरब से उसके पाकिस्तान के साथ दिए संयुक्त बयान को वापस लेने की मांग कर साहस दिखाएंगे, जो मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की ढृढ़ता को वस्तुत: ठुकराता है?
सुरजेवाला ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, राष्ट्रीय हित बनाम मोदीजी का प्रोटोकोल तोड़ गले लगने की नीति (हगप्लोमेसी), जिसने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का तोहफा दिया और पाकिस्तान के आतंक-विरोधी प्रयासों की सराहना की, उसका भव्य स्वागत। क्या इसी तरीके से आप पुलवामा के वीर शहीदों को याद करते हैं?
–आईएएनएस