इस्लामाबाद :माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का ट्विटर खाता निलंबित कर दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारतीय प्रशासन द्वारा ट्विटर से शिकायत करने के बाद मंगलवार रात खाता ब्लॉक किया गया।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फैसल द्वारा उनके फॉलोवरों को जम्मू एवं कश्मीर में भारत के अत्याचारों और कुलभूषण जाधव के मामले की जानकारी देने के कारण उनका ट्विटर खाता ब्लॉक किया गया है। कुलभूषण जाधव का मामला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है।
हालांकि, मोहम्मद फैसल के नाम वाला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का ट्विटर खाता सक्रिय है।
—