नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई किए जाने की उम्मीद है।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एल.नागेश्वर राव व न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने गुरुवार को कहा कि वे पीआईएल पर शुक्रवार को सुनवाई कर सकते हैं।
पीठ ने यह बात वरिष्ठ वकील कॉलिन गोन्साल्विस द्वारा याचिका पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किए जाने के बाद कही।
गोन्साल्विस द्वारा अदालत से दोपहर बाद 2 बजे से पीआईएल पर सुनवाई का आग्रह किए जाने पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, यह न तो संभव है और ना ही जरूरी।
पीआईएल याचिकाकर्ता तारिक अदीब ने देश भर में कश्मीरी छात्रों पर हमले की दर्जन भर मीडिया रिपोर्ट का जिक्र किया है। यह हमले 14 फरवरी को कश्मीर में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमले के बाद कश्मीर घाटी के दूसरे राज्यों में रह रहे छात्र लगातार भय में जी रहे हैं।
अदीब ने मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय के कश्मीरियों व उनके सामानों के बहिष्कार के बयान का भी जिक्र किया।