चेन्नई : अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि माईअम (एमएनएम) लोकसभा उम्मीदवारों के नाम चरणों में जारी करेगी और इसमें युवाओं को तरजीह दी जाएगी। कमल हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उम्मीदवारों का चयन उम्र, शिक्षा और अन्य मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।
कमल हासन ने अन्य राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया जो अपनी नीतियों और सिद्धांतों की पुस्तिकाएं जारी करते हैं और फिर उन्हें भूलकर चुनावी गठबंधन करने लग जाते हैं। एमएनएम ने लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है।उन्होंने मुख्यालय में पार्टी की शुरुआत के एक साल के पूरा होने के मौके पर पार्टी का ध्वज फहराया।