वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए अमेरिका छोड़ने वाली अलवामा निवासी महिला को वापस अमेरिका आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
होडा मुथाना उस समय 20 साल की थी जब उसने सीरिया में आईएस के एक गुर्गे से शादी करने के लिए घर छोड़ा था।
उसने अपने परिवार से कहा था कि वह तुर्की में विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में जा रही है। वह अब सीरिया के शरणार्थी शिविर में अपने छोटे बेटे के साथ रह रही है।
ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट के जरिए कहा, मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को निर्देश दिया है होडा मुथाना को वापस देश में नहीं आने दिया जाए और वह इससे पूरी तरह सहमत है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पोम्पियो ने पहले कहा कि मुथाना अमेरिकी नागरिक नहीं है और उसे वापस नहीं आने दिया जाएगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, सुश्री होडा मुथाना अमेरिकी नागरिक नहीं है और उसे वापस अमेरिका नहीं आने दिया जाएगा। उसके पास कोई कानूनी आधार नहीं है, कोई वैध अमेरिकी पासपोर्ट नहीं है, पासपोर्ट का कोई अधिकार नहीं है और न ही अमेरिकी यात्रा करने का कोई वीजा है।
महिला ने इससे पहले सीरिया में आईएस के तीन गुर्गो से शादी की थी और उसने ट्विटर पर अमेरिकियों की हत्या की अपील की थी।
मुथाना अब 24 साल की है। उसने उत्तरी सीरिया से इस सप्ताह अपने छोटे बेटे के साथ सिलसिलेवार साक्षात्कारों में काफी पश्चाताप जाहिर की है।
उसने एक प्रतिनिधि द्वारा सीएनएन को दिए एक हस्तलिखित बयान में कहा, जब मैं सीरिया के लिए रवाना हुई थी उस समय मैं भोली-भाली, क्षुब्ध और हठी युवती थी।
उसने कहा, अपनी बीती बातों के लिए मुझे खेद है जिससे मैंने अपने परिवार और अपने देश के सरोकारों को चोट पहुंचाया है।