मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी होली काउ नाम की फिल्म का निर्माण करने के लिए तैयार हैं। इसमें एक गाय मुख्य भूमिका में होगी।
आलिया ने एक बयान में कहा, होली काउ गंभीर सिनेमा की संवेदनशीलता के साथ आज के समय पर एक व्यंग्य है। रिवॉल्वर रानी, किस्मत कनेक्शन और द शौकीन्स में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले साई कबीर इस फिल्म के निर्देशक हैं।
कबीर ने कहा कि यह महिला केंद्रित फिल्म है। मेरी फिल्म की हिरोइन एक गाय है।
एक बयान में कहा गया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही मध्य प्रदेश में शुरू होगी। आलिया, पंडवानी गायिका तीजन बाई पर भी फिल्म बना रही हैं।