शिमला : बारिश बढ़ने और बर्फ से हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भीषण सर्दी कायम रही। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग ने यहां कहा कि शनिवार तक बर्फ तथा गरज के साथ बारिश होने के कारण सप्ताहांत में सर्दी और बढ़ेगी।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि शिमला का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और किन्नौर जिले के कालपा में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में शिमला में 7.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई वहीं कालपा में चार सेंटीमीटर बारिश हुई।
लाहौल-स्पीति जिले में केलोंग में 23 सेंटीमीटर बर्फवारी हुई और यहां न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यहां 31.6 मिमी बारिश हुई थी।
कांगड़ा जिले में पालमपुर कस्बे में प्रदेश में सर्वाधिक 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।
हालांकि पांडोह बांध में पानी इसके जलग्रहण क्षेत्रों में भारी गिरावट के कारण खतरनाक स्तर पर रहा।
प्रशासन ने कहा कि पोंग बांध की 112 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित पांडोह बांध का पानी अगर खतरे के निशान के पास है तो इसे छोड़ा जा सकता है।
पांडोह अतिरिक्त पानी को पोंग बांध की तरफ मोड़ता है। अन्यथा, यह पानी को सतलुज नदी की तरफ मोड़ता है जो भाखड़ा बांध के गोबिंद सागर जलाशय को भरता है।
एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि व्यास नदी और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं।