श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने लैंगेत इलाके के बाबागंद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों को पास आता देख छिपे हुए आतंकवादियों ने उन गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इलाके से मिली रिपोर्ट में बताया गया कि गांव में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।