अटारी (पंजाब) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत व पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी पर शुक्रवार को सीमा रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया है। ऐसा भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पाकिस्तान से शाम को वापसी के मद्देनजर किया गया है।
अमृतसर के उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने मीडिया से कहा कि बीएसफ ने जांच चौकी पर सुरक्षा कारणों से समारोह रद्द कर दिया है।
भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोग सीमा पर शुक्रवार को जमा हो गए हैं। अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार रिहा करने वाली है।
वर्थमान की वापसी पर सैन्य व सुरक्षा अधिकारी उनसे विस्तृत जानकारी लेंगे। इसके बाद वर्थमान अमृतसर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
बीएसएफ को हाईअलर्ट पर रखा गया है। बीएसएफ जांच चौकी व पंजाब की पाकिस्तान के साथ लगने वाली 553 किमी लंबी सीमा पर तैनात है।
पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह से क्षेत्र में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।
पाकिस्तान वायुसेना के जेट विमान द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप मिग-21 पर हमले में 35 साल के विंग कमांडर का विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पाकिस्तान ने विंग कमांडर को बंधक बना लिया।
र्रिटीट समारोह का 15,000 लोग साक्षी बनते हैं, जब दोनों देशों के सीमा रक्षक सूर्यास्त के समय अपने राष्ट्र के झंडे उतारते हैं और सीमा द्वार को रात्रि के लिए बंद करते हैं। अटारी, अमृतसर से 30 किमी दूर है।