मुंबई : जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल के पद छोड़ने को सहमत हो जाने की खबरों के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में करीब सात फीसदी का उछाल आया।
दैनिक कारोबार के आधार पर, कंपनी के शेयर का मूल्य अपराह्न् 2.00 बजे 13.80 रुपये यानी 6.19 फीसदी की तेजी के साथ 236.60 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया।
एसएमसी ग्लोबल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन ने आईएएनएस को बताया, शेयरों में तेजी देखी जा रही है, क्योंकि गोयल के पद छोड़ने से नए निवेशकों के लिए अवसर खुलेंगे, जिसकी कंपनी को सख्त जरूरत है।
इससे पहले कुछ रपटों में कहा गया कि गोयल 500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम कंपनी में लगाएंगे, लेकिन उससे जेट एयरवेज की समस्याओं का समाधान नहीं होगा।
जैन ने बताया कि बाजार को ताजा घटनाक्रमों का इंतजार है।
इसी सप्ताह जेट एयरवेज ने कहा कि पट्टा करार के तहत भुगतान नहीं होने से उसे 13 विमान खड़े करने पड़ गए, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई।