कन्याकुमारी (तमिलनाडु) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान तमिलनाडु से हैं।
रामेश्वर और धनुषकोडी के बीच एक रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षामंत्री तमिलनाडु से हैं।
भारतीय वायुसेना के पायलट को आज (शुक्रवार को) पाकिस्तान द्वारा रिहा किया जाना है।
मोदी ने इसके अलावा तेजस को हरी झंडी दिखाई, जिसे तमिलनाडु में मदुरै और चेन्नई को जोड़ने वाला सबसे तेज गति से चलने वाला ट्रेन बताया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, यह एक अत्याधुनिक ट्रेन है और मेक इन इंडिया का उदाहरण है, जिसे चेन्नई के इंट्रीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित किया गया है।
उन्होंने कहा, रामेश्वर-धनुषकोडी रेल लाइन 1964 में एक प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन 50 वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद इस लाइन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन देर आए दुरुस्त आए।
मोदी ने कहा कि 30 वर्षो के अंतराल के बाद संसद में किसी एक राजनीतिक पार्टी को खुद के दम पर पूर्ण बहुमत मिला।
प्रधानमंत्री ने कहा, लोगों का संदेश स्पष्ट है कि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो मुश्किल निर्णय ले सके।
उन्होंने कहा, लोग ईमानदारी चाहते हैं, ना कि वंशवाद। लोग विकास चाहते हैं, ना कि पतन। लोग प्रगति चाहते हैं, ना कि नीतिगत अपंगता। लोग अवसर चाहते हैं, ना कि बाधाएं। लोग सुरक्षा चाहते हैं, ना कि गतिहीनता। लोग समावेशी विकास चाहते हैं, ना कि वोट बैंक की राजनीति।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय मछुआरों की सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील है।
उन्होंने कहा कि मई 2014 से लगातार कूटनीतिक प्रयासों के फलस्वरूप श्रीलंका ने सैकड़ों मछुआरों को छोड़ा है।