विशाखापत्तनम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां अपनी जनसभा खत्म करने से पहले आयोजन स्थल पर उपस्थित जनसमूह से खड़े होकर उनके मोबाइल की फ्लैश ऑन कर उसे हवा में लहराकर भारत के बहादुर सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कहा।
जनसमूह द्वारा इसका पालन करने के बाद मोदी ने वंदे मातरम के तेज नारों के साथ अपनी चुनावी जनसभा का समापन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री वंदे का उद्घोष करते थे और वहां उपस्थित जनसमूह मातरम का उद्घोष करता था।
इससे पहले मोदी ने अपना भाषण उपस्थित जनसमूह के साथ भारत माता की जय के उद्घोष के बाद शुरू किया था।
इसके बाद उन्होंने तीन नारे और लगाए, पराक्रमिक भारत के लिए, भारत माता की जय, विजय भारत के लिए, भारत माता की जय और वीर जवान के लिए, भारत माता की जय।