हैदराबाद : तेलंगाना में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को झटका देते हुए तेदेपा के एक विधायक ने रविवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने का फैसला किया है। तेलंगाना में तेदेपा के दो विधायक है।
सानद्रा वेंकट वीरैया ने कहा कि वह टीआरएस सरकार द्वारा किए गए विकास व कल्याण कार्यक्रमों से प्रभावित हैं और इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।
वीरैया, खम्मम जिले के सथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वीरैया ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की मर्जी व जिले के विकास के हित में लिया।
राज्य विभानसभा के 7 दिसंबर को हुए चुनावों में सथुपल्ली से लगातार तीसरी बार विजयी रहे वीरैया ने मुख्यमंत्री व टीआरएस अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव से शनिवार को मुलाकात की।
तेदेपा ने राज्य विधानसभा की 119 सीटों में सिर्फ दो सीटें जीती थीं। यह दोनों सीटें खम्मम जिले में है।
कांग्रेस के दो विधायकों के पार्टी छोड़ने व टीआरएस में शामिल होने के फैसले के एक दिन बाद वीरैया का निर्णय सामने आया है।
कांग्रेस के दोनों जनजतीय विधायकों रेगा कांता राव व अथराम सक्कू ने घोषणा की कि यदि जरूरी हुआ तो विधानसभा से इस्तीफा देंगे और अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से फिर चुनाव में उतरेंगे।