मुंबई : अभिनेता विद्युत जामवाल ने यहां बच्चों के लिए अपनी फिल्म जंगली के ट्रेलर की विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है।
एक बयान में कहा गया कि विद्युत की आगामी फिल्म का ट्रेलर बुधवार को दुनियाभर में रिलीज होगा। हालांकि, बच्चे इसे रिलीज होने से दो दिन पहले ही देख सकेंगे।
कुछ समय पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भोला (फिल्म में उनके हाथी) की तस्वीर डूडलिंग करते हुए अपनी एक वीडियो साझा की थी और बच्चों से ट्रेलर देखने का मौका पाने के लिए उन लोगों के वर्जन का स्केच भेजने के लिए कहा था।
वे यहां सोमवार को ट्रेलर देखेंगे।
विद्युत ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि भोला की मासूमियत और बच्चों के उत्साह ने इस खूबसूरत प्रतियोगिता के साथ इतना अच्छा संयोजन किया है। मैंने व्यक्तिगत रूप से हर एक के दिल को छू लेने वाले स्केच को देखा है।
अभिनेता ने कहा कि उन्हें बच्चों को फिल्म का पहला ट्रेलर दिखाने की बेहद खुशी है जो पहले ही फिल्म, भोला और उनके लिए प्यार दिखा चुके हैं। जंगली पांच अप्रैल को रिलीज होगी।