मुंबई : डीजे और अभिनेता अली मर्चेट 21 मार्च को होली के मौके पर अपनी एलबम का अनावरण करेंगे। डीजे अली ने एक बयान में कहा, मैं होली पर अपनी अगली एलबम लांच कर रहा हूं। इसका नाम कड़क 2019 है जो त्योहारों और रंगभूमि के लिए बनाई गई है।
वे परसेप्ट लाइव के बॉलीबूम होली बैश के तीसरे साल में प्रस्तुति देंगे। मुंबई में 21 मार्च को आयोजित हो रहे शो में कई डीजे प्रस्तुति देंगे। इनमें अली मर्चेट, अमन नागपाल, सायरस, तरुण मखिजानी, अंकिता आर्या, मारिया और दूरबीन बैंड हैं।
दूरबीन बैंड ने कहा, होली रंगों, खुशियों, उल्लास, प्रेम और मस्ती का त्योहार है। हम उस मंगल दिन प्रस्तुति देंगे जो मंगल दिन हमारे लिए उल्लास और गर्व का मौका लाए, खासकर इस स्तर का कार्यक्रम लाए।
संगीत नाटक 20-25 मार्च के बीच नौ शहरों- मुंबई, पुणे, कोचीन, मैसूर, बेंगलुरू, मंगलुरू, नागपुर, हुबली और काकीनाडा में होगा।