इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच निर्धारित प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव कम होगा।
भारत, पाकिस्तान के साथ 14 मार्च को करतारपुर गलियारे के परिचालन के तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा, जिससे भारतीय सिखों की पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरद्वारा तक आसानी से पहुंच की सुविधा मिले। यह बैठक अटारी-वाघा सीमा पर होगी।
कुरैशी की यह टिप्पणी भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त साहिल महमूद के साथ मुलाकात के दौरान की।
जियो न्यूज ने कुरैशी के बयान के हवाले से कहा, पाकिस्तान की इच्छा मौजूदा हालात में सुधार व तनाव कम करने की है। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
भारत ने इससे पहले कहा था है कि सरकार के पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में पहुंच को आसान बनाने के लिए गलियारे के संचालन पर फैसले के मद्देनजर पाकिस्तान के साथ मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। ऐसा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर किया जा रहा है।