जम्मू :जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को हुए ग्रेनेड हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक आतंकवादी द्वारा फेंका गया ग्रेनेड यहां जम्मू बस स्टैंड पर खड़ी एक बस के नीचे फट गया जिसमें घायल हुए मोहम्मद रियाज (32) ने शुक्रवार तड़के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हमले में गुरुवार को उत्तराखंड के एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे।
कुलगाम जिले के यासिर जावेग भट उर्फ अरहान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसे गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि यासिर भट आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ा है।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के करीबी रिश्तेदारों के 5-5 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 20,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
–