लॉस एंजेलिस : ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने निधी चानानी की बेस्ट सेलिंग ग्राफिक उपन्यास पश्मीना पर आधारित ओरिजनल सीजी एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म बनाने के लिए गुरिंदर चड्ढा के साथ साझेदारी की है।
डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, नेटफ्लिक्स गुरिंदर चड्ढा और उनके राइटिंग पार्टनर पॉल माएदा बर्जेस और हाइड पार्क एंटरटेनमेंट के सीईओ अशोक अमृतराज के साथ इस म्यूजिकल फिल्म पर काम करेगा।
फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम की निर्देशक गुरिंदर ने अपने ट्विटर पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की।