नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में दो कश्मीरी व्यापारियों को पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के अगले दिन शुक्रवार को कहा कि वह इस तरह की हिंसा से आहत हैं। देश के हर कोने में रहने वाले नागरिकों का यह भारत है।
राहुल ने इसके साथ ही बीच-बचाव करने वाले और पुलिस को बुलाने वाले राहगीर की प्रशंसा की।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश में कश्मीरी व्यापारियों को पीटे जाने का वीडियो देखकर दुखी हूं। मैं उस दिलेर को सैल्यूट करता हूं जिसने हमलावरों को चुनौती दी। भारत इसके नागरिकों से, हमारे देश के प्रत्येक कोने के नागरिकों से मिलकर बनता है। मैं हमारे कश्मीरी भाइयों व बहनों के खिलाफ हिंसा की, सभी तरह की कार्रवाई की निंदा करता हूं।
लखनऊ में बुधवार को डालीगंज पुल के पास सूखे मेवे बेचने वाले दो कश्मीरी व्यापारियों पर भगवा गमछाधारी युवकों के झुंड ने हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को विश्व हिंदू दल के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।