हावेरी(कर्नाटक) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा पर 1999 में आतंकी संगठन जैश-ए-महमूद के प्रमुख मसूद अजहर को रिहा करने का आरोप लगाया।
राहुल ने यहां के निगम मैदान में आयोजित एक रैली में कहा, प्रधानमंत्री मोदी से मेरा सवाल है : सीआरपीएफ जवानों को किसने मारा? जेईएम का प्रमुख कौन है-यह मसूद अजहर है। वह भाजपा थी जिसने उसे भारतीय जेल से बाहर निकाला था।
पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ बलों पर हुए हमले की जिम्मेदारी जेईएम ने ली थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
राहुल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार आतंकवादी को भारतीय जेल से अफगानिस्तान के कांधार ले गई।
उन्होंने कहा, कांग्रेस आतंक के सामने सिर नहीं झुकाती।
तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने 1999 में जेईएम प्रमुख अजहर और दो अन्य आतंकवादियों मुस्ताक अहमद और अहमद उमर सईद शेख को अपहृत भारतीय विमान के यात्रियों को रिहा करने के बदले छोड़ दिया था।