मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दक्षित नेने ने अपने छोटे बेटे रायन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा।
रायन शुक्रवार को 14 साल के हो गए। अभिनेत्री ने नोट में लिखा, इस तरह से अब तुम्हारे साथ मैं और नहीं खेल सकती। विश्वास नहीं होता कि तुम इतनी जल्दी बड़े हो गए। 14वें जन्मदिन की बधाई रायन।
उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह दोनों बेटों रायन और अरिन के साथ मौज-मस्ती करते देखी जा सकती है।
वर्ष 1999 में सर्जन डॉ.श्रीराम माधव नेने के साथ विवाह बंधन में बंधीं माधुरी ने 2003 में अरिन और 2005 में रायन को जन्म दिया।
पूर्व में आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में माधुरी ने अपने बच्चों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था।
उन्होंने कहा था, मैं जीवन के नए दौर का आनंद लेना चाहती हूं। काम के अलावा मेरे और भी सपने हैं जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूं। मैं अपने बेटों से प्यार करती हूं और उनके शुरू के सालों के दौरान मैं उनके साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं। इसलिए, अपने बेटों को जन्म देने के बाद मैंने फिल्में नहीं की।
इस साल कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल में नजर आने के बाद माधुरी की अगली फिल्म कलंक है।