मुंबई : टीवी शो ये है मोहब्बतें में अपने काम के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री शिरीन मिर्जा एक शॉर्ट फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभाएंगी।
शिरीन ने एक बयान में कहा, मैं एक युवा डॉक्टर का किरदार निभा रही हूं, जो एरीपुर के एक छोटे अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए चुनी जाती है। यह कहानी नई जगह के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां वह लोगों से मिलती है और फिर उसके साथ क्या होता है।
उन्होंने कहा, यह उसकी जिंदगी के 24 घंटों के बारे में है, जिसकी उसे उम्मीद ही नहीं होती। मैं इसे थ्रिलर या हॉरर या ड्रामा नहीं कहूंगी। यह एक ऐसी शैली है, जिसे मैंने पहले नहीं किया और इसी ने मुझे इससे जुड़ने के लिए उत्साहित किया।
फिल्म एरीपुर को शिल्पा श्रीवास्तव ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म को फंडामेंटल पिक्चर ने प्रोड्यूस किया है।