नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को आतंक वित्तपोषण मामले की मौजूदा जांच के तहत पूछताछ के लिए तलब किया है।
एनआईए सूत्रों ने कहा कि अवामी एक्शन कमिटी के अध्यक्ष मीरवाइज फारूक और नसीम गिलानी से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी।
एक सूत्र ने कहा कि फारूक और गिलानी को आतंक-रोधी जांच एजेंसी ने गुरुवार को समन जारी किया था।
एनआईए ने इससे 11 दिन पहले जम्मू एवं कश्मीर में कई अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापे मारे थे।
फारूक और गिलानी के आवासों के अलावा, एनआईए ने शीर्ष अलगाववादी नेताओं -जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक, जेकेडीएफपी के अध्यक्ष शब्बीर शाह, तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खान, एपीएचसी के महासचिव मसरत आलम, जेकेएसएम के अध्यक्ष अकबर भट्ट के आवासों पर छापे मारे थे।
–