मेड्रिड : मिडफील्डर साउल निगुएज के दूसरे हाफ में किए गए एकमात्र गोल की बदौलत एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 27वें दौर के मैच में लेग्नेस को 1-0 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको के कुल 56 अंक हो गए हैं। लेग्नेस 33 अंकों के साथ 13वें स्थान पर बना हुआ है।
लीग में शीर्ष पर अभी भी मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना काबिज है।
लेग्नेस के खिलाफ एल्वारो मोराटा, थॉमस लेमार और गुआनफ्रान टोरेस एटलेटिको के शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल थे।
मैच के पहले मिनट से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेग्नेस ने मैच में अधिक बाल पोजेशन रखा। हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
एटलेटिको को गोल करने के अधिक मौके मिले लेकिन पहले हाफ में स्कोर 0-0 ही रहा।
दूसरा हाफ एटलेटिको के लिए बेहतर साबित हुआ। मैच के 50वें मिनट में एटलेटिको ने अटैक किया और साउल ने गाले करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
लेग्नेस ने पिछड़ने के बाद वापसी की कोशिश की लेकिन वह बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।