श्रीनगर :जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर लासिपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
पुलिस ने कहा, “सुरक्षा बलों से चुनौती मिलने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और युद्धक सामग्री भी बरामद की है।