विशाखापत्तनम (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गठबंधन पर कांग्रेस से अब कोई बातचीत नहीं हो रही है क्योंकि कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए पहले ही इनकार कर चुके हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर यह बयान दिया।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आमंत्रण पर रविवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक विशाल जनसभा संबोधित की थी।
केजरीवाल ने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। हमने राहुल गांधी के साथ एक बैठक की थी, जहां उन्होंने ‘आप’ के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था।”
कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित के बयान कि ‘आप ने उनकी पार्टी से संपर्क नहीं किया’ पर उन्होंने कहा, “अगर हमने उनसे (राहुल) बात कर ली है तो किसी और से बात करने की कोई जरूरत नहीं है।”