कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की प्रतिष्ठा कम हुई है। आरबीआई के स्थापना दिवस पर उन्होंने दूसरे संस्थानों के साथ केंद्रीय बैंक की शुचिता को बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने ट्वीट किया, 1935 में इसी दिन भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई। इस मौके पर आरबीआई के सभी कर्मचारियों को बधाई। हमने हाल के समय में देखा कि किसी तरह संस्थान की प्रतिष्ठा कम की गई। इन उच्च कार्यालयों की शुचिता बनाए रखी जानी चाहिए।
आरबीआई मुख्यालय जहां इसके गवर्नर बैठते हैं, शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था, लेकिन यह स्थायी रूप में 1937 में मुंबई चला गया।