कोलकाता : मैदान इलाके के पास स्थित सदियों पुराना वारी एथलेटिक क्लब सोमवार सुबह यहां आग में जलकर खाक हो गया। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, वारी एथलेटिक क्लब में सुबह लगभग छह बजे आग लगी, लेकिन धमाके के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को बुलाया गया था। क्लब के अधिकारियों के अनुसार, आग ने अन्य चीजों समेत क्लब के दस्तावेजों, ट्राफियों और खिलाड़ियों के किट को नुकसान पहुंचाया है।