मुंबई : फिल्म अवेंजर्स : एंडगेम के सह-निर्देशक जो रसो का कहना है कि मार्वल यूनिवर्स बहुत जल्द एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो पेश करेगा।
जो से जब पूछा गया कि क्या मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो को पेश करने का समय आ गया है तो उन्होंने यहां आईएएनएस को बताया, सौ फीसदी और बहुत जल्द आप ऐसा देखेंगे।
मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फीज ने हाल ही में ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को दिए साक्षात्कार में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो की संभावना जताई थी, तब से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
अटकलें यह भी हैं कि मार्वल स्टूडियोज के द इटर्नल्स में एंजेलिना जोली को नायिका के तौर पर लेने को लेकर उनसे बातचीत चल रही है।
एंथनी और जो रसो निर्देशित अवेंजर्स : एंडगेम में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कार्लेट जोहानसन जैसे कलाकार हैं और भारत में यह 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में जो भारत में हैं।