मुंबई : उतरन और बिग बॉस जैसे टीवी शो के लिए प्रसिद्ध अभिनेता गौरव चोपड़ा का कहना है कि बीते कुछ वर्षो से उनका ध्यान डिजिटल जगत की ओर है क्योंकि वह विभिन्न किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहते हैं।
गौरव ने एक बयान में कहा, बीते ढाई साल से मेरा ध्यान डिजिटल जगत की ओर है क्योंकि विभिन्न किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहता हूं। एक अभिनेता अपने किरदारों में किस्मों का दर्शाने का प्रयास करता रहा है।
उसके बाद किसी भी प्रकार के ऑफर को ठुकराना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, एक शक्ति..एक अघोरी टीवी शो की संकल्पना अनसुनी है और किरदार की विभिन्न स्तर के साथ शो के इर्द-गिर्द साजिश और सनकीपन मुझे किरदार की ओर खींच लाया। मैं शो को लेकर खुश और उत्साहित हूं। यह शो जल्द ही जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।