पालघर (महाराष्ट्र) :शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि कांग्रेस की मान्यता समाप्त कर दी जाए और उसे 2019 का चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया जाए, क्योंकि यह राष्ट्रविरोधी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।
उद्धव ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सवाल किया, “वे किस तरह की सरकार चाहते हैं- देशद्रोहियों और राष्ट्रविरोधियों की, या देशभक्तों और राष्ट्रवादियों की?”
उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी पार्टी को चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है और निर्वाचन आयोग इसकी मान्यता समाप्त करे और कांग्रेस को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित करे।
उन्होंने एक दशक में भारत को गरीबी से मुक्त करने के कांग्रेस के घोषणा-पत्र के वादे को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दादी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने का वादा किया था, लेकिन इन वर्षो में कुछ नहीं हुआ।