वायनाड (केरल) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया। गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं। वे आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गढ़ अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा रविवार को की थी। पार्टी नेता ए.के.एंटनी ने यहां एक पार्टी ब्रीफिंग में कहा, “मैं एक सबसे खुशी की खबर की घोषणा कर रहा हूं। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।”
उन्होंने कहा, “यह मांग कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल की तरफ से थी। इसे लेकर यहां भी विचार किया जा रहा था। इसके बाद हमने राहुलजी से आग्रह किया कि दक्षिण के राज्यों की सर्वसम्मति की मांग की उपेक्षा करना सही नहीं है। आखिरकार उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।”
उन्होंने कहा कि वायनाड को सबसे उचित पाया गया, क्योंकि वह तिराहे पर है और यह एक आदर्श निर्वाचन क्षेत्र है।
उन्होंने कहा, “यह केरल में स्थित है और तमिलनाडु व कर्नाटक से घिरा हुआ है।” उन्होंने कहा कि इससे तीनों राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होगी।