तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को केरल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसमें एक रैली कोझीकोड में व दूसरी तिरुवनंतपुरम में होगी।
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राजग उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
केरल में भाजपा 14 सीटों पर, बीडीजेएस पांच पर व केरल कांग्रेस एक सीट पर लड़ रही है। केरल में 20 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है।