बेंगलुरू : निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने हासन जाने के दौरान एक जांच चौकी पर मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के वाहन की जांच की, लेकिन उन्हें कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।
निर्वाचन आयोग के अधिकारी एन.एस.दर्शन ने हासन से आईएएनएस से फोन पर कहा, यह बेंगलुरू-हासन राजमार्ग पर चन्नारायपटना जांच चौकी पर एक नियमित तलाशी थी। हम रोज सभी राजनीतिक दलों, उनके नेताओं व उम्मीदवारों के वाहनों की जांच करते हैं, जिससे आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो।
कुमारस्वामी की रेंज रोवर के अलावा निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यों ने बुधवार को 14 अन्य वाहनों की तलाशी ली। यह वाहन उस काफिले का हिस्सा थे जो हासन में सत्तारूढ़ जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) उम्मीदवार प्रज्वल गौड़ा का प्रचार करने जा रहे थे। गौड़ा हासन से चुनाव लड़ रहे हैं।
दर्शन ने कहा, हमने गाड़ियों को रोका और उनकी जांच की। हमने इसमें कुछ भी नहीं पाया। हमने इन्हें जाने की अनुमति दी।
रोके जाने पर कुमारस्वामी ने ईसी टीम को न सिर्फ अपने निजी वाहन बल्कि काफिले में शामिल अपने पार्टी नेताओं के वाहनों की जांच करने को कहा। कुमारस्वामी ने ईसी टीम को कुछ भी अवैध पाए जाने अपने अपने उच्च अधिकारी को रिपोर्ट करने की भी बात कही।
हासन में राज्य की 13 सीटों के साथ पहले चरण में 18 अप्रैल को चुनाव होंगे। प्रज्वल, जद (एस) सुप्रीमो एच.डी.देवगौड़ा के पोते हैं व राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री एच.डी.रावेन्ना के बेटे है। वह कुमारस्वामी के भतीजे हैं।