भुवनेश्वर (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य के तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि बसंत कुमार मोहाराना खानदापाड़ा और खुर्दा सीट से स्वगातिका पटनायक चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी ने पिपली विधानसभा सीट से युधिष्ठिर सामंतराय को हटाकर अजीत मंगाराज को उम्मीदवार बनाया है।
इस बीच, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चंपुआ विधानसभा सीट से मीनाक्षी महंता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है।